झामुमो ने सीएम को पत्र लिखकर स्थानीय नीति जिला स्तर पर करने की मांग की
रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्थानीय नीति पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया है. श्री भट्टाचार्य ने राज्य में ग्रेड तीन एवं चार के पदों को जिला कैडर घोषित करने की मांग की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कमेटी की अनुशंसा लागू की गयी, तो यह कानूनी […]
रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्थानीय नीति पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया है. श्री भट्टाचार्य ने राज्य में ग्रेड तीन एवं चार के पदों को जिला कैडर घोषित करने की मांग की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कमेटी की अनुशंसा लागू की गयी, तो यह कानूनी पेंच में फंस जायेगा. आदिवासियों-मूलवासियों को उनका समुचित हक नहीं मिल सकेगा. अत: पार्टी जिला स्तर पर कैडर घोषित करने की मांग करती है. साथ ही ग्रेड तीन एवं चार की नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर उसमें जिले में बोली जाने वाली भाषा का लिखित एवं मौखिक ज्ञान अनिवार्य करने का सुझाव दिया गया है.