रांची : आयकर सर्वे में सांसद धीरज साहू के दावों की पुष्टि नहीं

दिल्ली में सांसद के बैग से 35 लाख रुपये बरामद होने के मामले में किया गया सर्वे रांची : आयकर विभाग द्वारा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित दफ्तर में किये गये सर्वे के दौरान उनके दावों की पुष्टि नहीं हो सकी. दिल्ली में आयकर अधिकारियों द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान ने बैंक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 9:22 AM
दिल्ली में सांसद के बैग से 35 लाख रुपये बरामद होने के मामले में किया गया सर्वे
रांची : आयकर विभाग द्वारा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित दफ्तर में किये गये सर्वे के दौरान उनके दावों की पुष्टि नहीं हो सकी. दिल्ली में आयकर अधिकारियों द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान ने बैंक से 35 लाख रुपये निकालने और बुक्स ऑफ अकाउंट में इंट्री होने का दावा किया था.
इस दावे की सत्यता जांचने के लिए सर्वे किया गया था. आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा द्वारा 12 दिसंबर को सांसद के लोहरदगा स्थित दफ्तर में सर्वे किया गया.
सर्वे के दौरान आयकर अधिकारियों ने जिन दस्तावेज की जांच-पड़ताल की, उसमें सांसद के दावे के अनुरूप बैंक से पैसा निकालने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला. इसके अलावा दफ्तर में मौजूद बुक्स ऑफ अकाउंट में भी इस रकम की इंट्री नहीं पायी गयी. जांच की अगली कार्रवाई में सांसद को अपने दावों के अनुरूप सबूत पेश करने का मौका दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि रांची से दिल्ली यात्रा के दौरान रांची एयरपोर्ट पर सांसद के बैग की स्क्रीनिंग के दौरान इसमें रुपये होने की जानकारी मिली. सीआइएसएफ ने तत्काल इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर तैनात आयकर अधिकारियों को दी. दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआइयू) ने सांसद को रोक कर पैसों के स्रोत की जानकारी मांगी. पूछताछ के दौरान सांसद की ओर से यह कहा गया कि उक्त पैसा उन्होंने बैंक से निकाला है. इसके बाद आयकर अधिकारियों ने सांसद का 35 लाख रुपये जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version