रांची : लोअर चुटिया में हुई फायरिंग में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया में गुरुवार रात हुई फायरिंग मामले में नवल अग्रवाल ने शुक्रवार को तीन लोगों पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, पुलिस ने नवल के घर से तीन खोखा व एक कारतूस बरामद किया है. प्राथमिकी में नवल ने कहा है कि गुरुवार रात आठ बजे […]
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया में गुरुवार रात हुई फायरिंग मामले में नवल अग्रवाल ने शुक्रवार को तीन लोगों पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, पुलिस ने नवल के घर से तीन खोखा व एक कारतूस बरामद किया है.
प्राथमिकी में नवल ने कहा है कि गुरुवार रात आठ बजे वे कमरे से बाहर निकलने की तैयारी में थे. इस दौरान कमरे के दरवाजे से अंदर किसी का हाथ आता दिखा. उसके हाथ में पिस्तौल था. नवल ने उसका हाथ पकड़ कर ऊपर की अोर कर दिया.
इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने तीन गोली चलायी, जो एसबेस्टस को तोड़ती हुई बाहर निकल गयी. इसके बाद नवल ने किसी तरह दरवाजा बंद किया और पुलिस को सूचना दी. नवल ने जमीन विवाद में जान मारने की नीयत से गोली चलाने का संदेह रमेश खेमका, अशोक चौधरी व सुनील जैन सहित अज्ञात लोगों पर जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.