कनॉट पैलेस में होगा झारखंड भवन
70 डिसमिल जमीन मिलीरांची . नयी दिल्ली के रिहायशी इलाके कनॉट पैलेस में झारखंड भवन बनेगा. फिलहाल बसंत कुंज में झारखंड भवन है. यह दूसरा झारखंड भवन बनेगा. इसके लिए झारखंड सरकार को वहां 70 डिसमिल जमीन भी मिल गयी है. इस पर कुछ अतिक्रमण है. इसे खाली कराने का काम किया जा रहा है. […]
70 डिसमिल जमीन मिलीरांची . नयी दिल्ली के रिहायशी इलाके कनॉट पैलेस में झारखंड भवन बनेगा. फिलहाल बसंत कुंज में झारखंड भवन है. यह दूसरा झारखंड भवन बनेगा. इसके लिए झारखंड सरकार को वहां 70 डिसमिल जमीन भी मिल गयी है. इस पर कुछ अतिक्रमण है. इसे खाली कराने का काम किया जा रहा है. खाली हो जाने के बाद इस पर भवन निर्माण की प्रक्रिया की जायेगी. कनॉट पैलेस के गुरुद्वारा बंगला साहिब रोड में यह भूखंड है. इसके ठीक बगल में उस इलाके का प्रसिद्ध बंगला स्वीट्स है.