सरकार ने किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया : अर्जुन

किसानों को दिये जानेवाले प्रशिक्षण, प्रोत्साहन, बैंक लिंकेज खानापूर्ति वरीय संवाददाता, रांचीपूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूर्णत: उदासीन है और नकारात्मक रवैया अपनाये हुई है. सरकार ने किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. श्री मुंडा ने बताया कि राज्य में एक अगस्त तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 10:00 PM

किसानों को दिये जानेवाले प्रशिक्षण, प्रोत्साहन, बैंक लिंकेज खानापूर्ति वरीय संवाददाता, रांचीपूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूर्णत: उदासीन है और नकारात्मक रवैया अपनाये हुई है. सरकार ने किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. श्री मुंडा ने बताया कि राज्य में एक अगस्त तक 11 जिलों में 50 प्रतिशत से कम वर्षा हुई है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार रामगढ़़, गढ़वा, पलामू में क्रमश: 28, 20 और 25 प्रतिशत ही वर्षा दर्ज की गयी है. यह वर्षापात भी छिटपुट और असमय हुआ है. परिणाम है कि खरीफ की मुख्य फसल धान की रोपनी 34-35 प्रतिशत से अधिक नहीं हुई है. श्री मुंडा ने कहा कि सरकार की वैकल्पिक कृषि के प्रति उदासीनता एवं प्रोत्साहन तथा सचेष्ठता की कमी के कारण मकई, दलहन और तिलहन की खेती उत्साहवर्द्धक नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण, प्रोत्साहन, बैंक लिंकेज को खानापूर्ति बताते हुए कहा कि खाद-बीज और उर्वरक समय पर नहीं मिलने में कठिनाई एवं कालाबाजारी से किसान परेशान हैं. सरकार ने न तो कोई कृषि कलेंडर बनाया है, न ही किसानों के साथ नेटवर्क डेवलप किया है. सरकार ने सिंचाई योजनाओं को पूरा करने और लंबे समय से बंद पड़ी योजनाओं को चालू करने के लिए कोई कार्य योजना भी नहीं बनायी है.

Next Article

Exit mobile version