ठेलावाले का पानी काम आया

रांची . बिरसा चौक पर ठेला लगाने वाले हरेंद्र यादव का पानी काफी काम किया. जब आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे थे तो लोगों की आंखों में जलन होने लगी थी. इस जलन से भाजपा के कई वरीय नेता परेशान हो गये थे. इसमें यशवंत सिन्हा, अर्जुन मुंडा, विनोद पांडेय सहित अन्य थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 10:00 PM

रांची . बिरसा चौक पर ठेला लगाने वाले हरेंद्र यादव का पानी काफी काम किया. जब आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे थे तो लोगों की आंखों में जलन होने लगी थी. इस जलन से भाजपा के कई वरीय नेता परेशान हो गये थे. इसमें यशवंत सिन्हा, अर्जुन मुंडा, विनोद पांडेय सहित अन्य थे, जिन्हें हरेंद्र यादव ने आंख धोने के लिए पानी उपलब्ध कराया.