पिस्कानगड़ी : सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति व बच्चे घायल
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के कुंडला पुल के समीप रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नंदन कुमार महतो नामक व्यक्ति अपनी पत्नी प्रभा देवी (28 वर्ष) व दो बच्चों के साथ बाइक से रांची से अपने घर पाकलमेड़ी (बेड़ो) जा रहा था. वह जैसे ही […]
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के कुंडला पुल के समीप रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नंदन कुमार महतो नामक व्यक्ति अपनी पत्नी प्रभा देवी (28 वर्ष) व दो बच्चों के साथ बाइक से रांची से अपने घर पाकलमेड़ी (बेड़ो) जा रहा था. वह जैसे ही कुंडला पुल के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.
जिससे चारों बाइक से गिर कर घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग सभी को उठाकर बाजरा स्थित जसलोक हॉस्पिटल के लिए चले, लेकिन रास्ते में ही प्रभा देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं नंदन महतो, बेटी अंजलि (आठ वर्ष) व बेटा सत्यम (तीन वर्ष) का इलाज चल रहा है. नंदन हेलमेट पहने हुए था, इसलिए उसे चोट कम लगी.
स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में लिया, दो घायल
तमाड़ : रांची-टाटा मार्ग पर मां होटल के समीप स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार मानकीडीह निवासी गोवर्धन पुराण व रामसहाय पुराण घायल हो गये. पुलिस ने उन्हें तमाड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया. घटना रविवार शाम करीब सात बजे की है.
बाइक सवार गोवर्धन दोस्त रामसहाय पुराण के साथ पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी क्रम में रांची से टाटा की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने उन्हें चपेट में ले लिया. इधर, रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये. इन्हें स्थानीय लोगों ने तमाड़ अस्पताल में भर्ती कराया.
रातू. रिंग रोड में कचरा डंपिंग के समीप रविवार शाम बाइक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक (जेएच01डीपी-8494) सवार दो युवक घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां उपचार के बाद उन्हें रिम्स भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पायी थी.