रांची : हमारे लिए परिवार से बड़ा है देश और संविधान : तेजस्वी

जेल प्रशासन से विशेष अनुमति लेेकर रविवार शाम को लालू प्रसाद से मिले रांची : रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने रविवार की शाम को मुलाकात की. लालू प्रसाद से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया काे बताया कि वह रांची आये थे, इसलिए जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 9:35 AM
जेल प्रशासन से विशेष अनुमति लेेकर रविवार शाम को लालू प्रसाद से मिले
रांची : रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने रविवार की शाम को मुलाकात की. लालू प्रसाद से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया काे बताया कि वह रांची आये थे, इसलिए जेल प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर मुलाकात की है. लालू प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है.
वह किडनी व हार्ट के मरीज हैं, इसलिए उनकी चिंता बनी रहती है. मीडिया ने जब तेज प्रताप व ऐश्वर्या के बीच चल रहे खटास के बारे में पूछा, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि यह दो परिवारों के बीच का व्यक्तिगत मामला है. कोर्ट का फैसला आना है, लेकिन हमारे लिए परिवार से ज्यादा बड़ा देश व संविधान है.
कुछ लाेग देश को असली मुद्दा से भटकाने के लिए इसको तूल दे रहे हैं. बिहार की वर्तमान स्थिति पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद से देश की स्थिति पर बात हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय-समय पर चोला बदलते रहते हैं. उनकी पार्टी में अंदरूनी ड्रामा चल रहा है. यह सोची-समझी राजनीति है.
पहले राजा-महराजा के यहां किराये पर रोने वालों को बुलाया जाता था, जो माहौल बनाते थे. उनकी पार्टी वही रूदाली ड्रामा चल रहा है. जब समाजवादी मिल कर गठबंधन बनाये थे, तो तय हुआ था कि किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जायेगा. इसी उद्देश्य को लेकर लालू प्रसाद चल रहे हैं, लेकिन अन्य लोग भटक गये. जहां तक देश की बात है, तो केंद्र सरकार से यह पूछना चाहिए कि नोटबंदी से क्या लाभ हुआ. जीडीपी क्यों गिर रहा है. देश को बांटने का प्रयास बंद कर विकास की बात होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version