रांची : अधिकार के लिए सजग रहना होगा : रवि भूषण

रांची : पुरूलिया रोड स्थित एक्सआइएसए में मानवाधिकार के लिए काम करनेवाले संगठन पीयूसीएल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का अायोजन किया गया़ विषय था मानवाधिकार के लिए उठ खड़े हो़ं मुख्य वक्ता वरिष्ठ आलोचक तथा जन संस्कृति मंच के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भूषण ने कहा कि मानव को अपने अधिकार के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 9:36 AM
रांची : पुरूलिया रोड स्थित एक्सआइएसए में मानवाधिकार के लिए काम करनेवाले संगठन पीयूसीएल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का अायोजन किया गया़ विषय था मानवाधिकार के लिए उठ खड़े हो़ं मुख्य वक्ता वरिष्ठ आलोचक तथा जन संस्कृति मंच के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भूषण ने कहा कि मानव को अपने अधिकार के लिए हमेशा सजग रहना होगा़ भारतीय संविधान हमें किसी रंग भेद, जाति के रूप में अलग नहीं करता़ भोजन, शिक्षा, कपड़ा और अन्य मूलभूत अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा़
जहां भी मानवाधिकार का प्रश्न हो हमेशा अडिग रहना होगा, ताकि कोई भी हमारे अधिकार का हनन नहीं कर सके़ अरविंद अविनाश ने बदलते परिवेश में पीयूसीएल की बढ़ती भूमिका की चर्चा की़ विषय प्रवेश बीबी चौधरी ने कराया. सभा का संचालन डाॅ अनिल अरूण ने किया़ वक्ताओं का परिचय आलोका ने कराया़ मानवाधिकार पखवारा के तहत पीयूसीएल के सदस्यों की टीम रांची के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को मानवाधिकार की जानकारी द़ी़ गोष्ठी में डेविड सोलमोन, मृणालिनी टेटे, राजू हेंब्रम, दामोदर तूरी सहित रांची पीयूसीएल के सदस्यों के अलावा अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version