16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : अपने दम पर सरकार बनायेगी भाजपा : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चौथे चरण के मतदान के बाद साबित हो गया कि भाजपा झारखंड में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. विपक्ष को जनता ने नकार दिया है. जनता को सिर्फ विकास चाहिए, जो भाजपा की सरकार ही दे सकती है. अंतिम चरण का मतदान भी भाजपा […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चौथे चरण के मतदान के बाद साबित हो गया कि भाजपा झारखंड में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. विपक्ष को जनता ने नकार दिया है. जनता को सिर्फ विकास चाहिए, जो भाजपा की सरकार ही दे सकती है. अंतिम चरण का मतदान भी भाजपा के नाम होगा, क्योंकि संताल परगना की जनता भी विकास के नाम पर ही वोट करने जा रही है.

भाजपा के पक्ष में मतदाताओं का रुझान : महेश पोद्दार

रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव में मतदाताओं का रुझान भाजपा के पक्ष में है. जिस तरह से कोयलांचल के मतदाताओं ने हमें समर्थन दिया है, उससे हमारा आत्मविश्वास और बढ़ा है.

यह स्पष्ट हो गया है कि लोग विकास की राजनीति को पसंद कर रहे हैं. श्री पोद्दार सोमवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में भी भाजपा अपनी बढ़त बनाये रखेगी और संताल क्षेत्र में ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कोयलांचल की 15 सीटों पर आज मतदान हुआ है. पिछले चुनाव में इस क्षेत्र से हमारे 12 विधायक थे. इस बार हमारी ताकत और बढ़ी है.

कोयलांचल हमारा मजबूत गढ़ है. कोयलांचल क्षेत्र झारखंड आंदोलन का केंद्र था और हमने झारखंड आंदोलनकारियों के लिए जो कार्य किये, उसका हमें अच्छा परिणाम मिलेगा.

श्री महेश पोद्दार ने कहा कि अगले चरण का चुनाव संताल क्षेत्र में होना है. वहां से अप्रत्याशित परिणाम सामने आयेंगे. संताल को एक परिवार विशेष की जागीर के रूप में प्रचारित किया जाता रहा है, पर यह सिर्फ एक भ्रम है. संताल से हेमंत पिछला चुनाव हार चुके हैं. हार का यही डर उन्हें फिर से सता रहा है. इसलिए वे दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. मौके पर भाजपा नेता प्रेम मित्तल व सतीश सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें