profilePicture

उत्कल एक्सप्रेस से कूदीं दो लड़कियां, स्थिति गंभीर

झारसुगुड़ा : हावड़ा-मुंबई रेल खंड के बागडीही स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस के नहीं रुकने पर दो युवतियाें ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी नहीं होने के कारण दोनों लड़कियां बागडीही जाने के लिए उत्कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 1:38 AM
an image
झारसुगुड़ा : हावड़ा-मुंबई रेल खंड के बागडीही स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस के नहीं रुकने पर दो युवतियाें ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी नहीं होने के कारण दोनों लड़कियां बागडीही जाने के लिए उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ गयीं.
बागडीही में इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. ट्रेन जब स्टेशन पहुंची और नहीं रुकी, तो दोनों लड़कियां घबरा गयीं और ट्रेन से छलांग लगा दी. घायल युवतियों की पहचान सुंदरगढ़ के धरुआडीही अंचल की ज्योत्सना नायक (18) और दमयंती मांझी (17) के रूप में हुई है. जीआरपी मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने हादसे की सूचना लड़कियों के परिजनों को दे दी है.

Next Article

Exit mobile version