मैक्लुस्कीगंज : चुनाव ड्यूटी के बाद से गायब सीसीएलकर्मी का शव मिला

रांची/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज के अरधे गांव स्थित एक खलिहान में सोमवार को सीसीएलकर्मी का शव पाया गया. शव की शिनाख्त मैक्लुस्कीगंज निवासी विनोद मुंडा के रूप में की गयी है. वह सीसीएल के अशोका-ओसीपी पिपरवार में बतौर फिटर हेल्पर ग्रीजर कार्यरत था. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर वह सिमरिया गया था. चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 6:50 AM
रांची/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज के अरधे गांव स्थित एक खलिहान में सोमवार को सीसीएलकर्मी का शव पाया गया. शव की शिनाख्त मैक्लुस्कीगंज निवासी विनोद मुंडा के रूप में की गयी है. वह सीसीएल के अशोका-ओसीपी पिपरवार में बतौर फिटर हेल्पर ग्रीजर कार्यरत था. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर वह सिमरिया गया था. चुनाव के बाद लौटने के क्रम में वह लापता हो गया था.
परिजनों के अनुसार 12 दिसंबर को पीठासीन पदाधिकारी के साथ चतरा में इवीएम जमा कराया. उसके साथ चुनावी ड्यूटी पर गये खलारी अंबाटोंगरी निवासी दशरथ मुंडा ने भी बताया कि विनोद ने उसके साथ ही घर लौटने की बात कही थी. परिजनों और मित्रों ने उसकी खोजबीन भी की. इसी क्रम में सोमवार को चंदवा पुलिस ने उसका शव बरामद किया. हालांकि परिजनों ने 13 दिसंबर को परिजनों ने मैक्लुस्कीगंज थाना में विनोद की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
इधर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि प्रथम द्रष्टया विनोद की मौत ठंड लगने से हुई प्रतीत होती है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. दो दिनों पूर्व कामता गांव के ग्रामीणों ने भी एक चुनावकर्मी को गांव में देखा था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. संभवत: यह विनोद ही होगा. वह सिमरिया से चंदवा कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version