अधिवक्ता हत्याकांड : गोमिया में किराये के मकान में रहे थे शूटर
रांची/गोमिया : कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में नौ दिसंबर को अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हुई हत्या मामले के दोनों आरोपी शूटर राजा साव व मिथुन बंगाली गोमिया के आइइएल थाना क्षेत्र की लटकुट्टा बस्ती में किराये के मकान में रह रहे थे. राजा साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मिथुन […]
रांची/गोमिया : कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में नौ दिसंबर को अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हुई हत्या मामले के दोनों आरोपी शूटर राजा साव व मिथुन बंगाली गोमिया के आइइएल थाना क्षेत्र की लटकुट्टा बस्ती में किराये के मकान में रह रहे थे.
राजा साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मिथुन बंगाली फरार है. रांची और आइइएल थाना की पुलिस ने रविवार की रात करीब एक बजे लटकुट्टी बस्ती में छापेमारी की. आइइएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो ने बताया कि अधिवक्ता हत्याकांड में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन सभी की निशानदेही पर रांची पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने गोमिया आयी थी.