रांची : ट्रक-कार में भिड़ंत, युवक-युवती की मौत

रांची : बूटी मोड़ के आगे गुमला पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात दो बजे रांची से रामगढ़ की ओर जा रही एक अाल्टो कार मेंं विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया़ इस घटना में युवक-युवती की मौत हो गयी़ घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला़ पुलिस उसकी तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 6:51 AM
रांची : बूटी मोड़ के आगे गुमला पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात दो बजे रांची से रामगढ़ की ओर जा रही एक अाल्टो कार मेंं विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया़ इस घटना में युवक-युवती की मौत हो गयी़ घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे गोमिया के घुटिया कॉलोनी निवासी मो इकबाल (32) व हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदवारा की रहनेवाली युवती सृष्टि कुमारी (26) दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये
सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची आैर दोनों को रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनाें की मौत हो गयी़ बाद में घटना की जानकारी युवक के पिता बदरे आलम को दी गयी़ उनके बयान पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया़ बदरे आलम ने बताया कि उनका पुत्र कुछ दिनों पहले ही दुबई से आया था. दुबई से आने के बाद वह रांची में व्यवसाय करनेवाला था. उसी के सिलसिले में रांची गया था.
वहां से लौटने के दौरान ही रात में दुर्घटना हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है़ इधर सदर थाना की पुलिस सीसीटीवी के आधार पर ट्रक की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version