रांची : पथ निर्माण विभाग दूसरे विभागों की सड़कें बनवायेगा

रांची : पथ निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कराने वाले सारे विभागों के साथ बैठक की. बैठक में नगर विकास विभाग, जेएसआरआरडीए, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता मौजूद हुए. इसमें पथ निर्माण विभाग ने इन विभागों से वैसी सड़कों की सूची मांगी, जो उनके अधीन हैं और उनका रख-रखाव ठीक से नहीं हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 6:53 AM
रांची : पथ निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कराने वाले सारे विभागों के साथ बैठक की. बैठक में नगर विकास विभाग, जेएसआरआरडीए, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता मौजूद हुए. इसमें पथ निर्माण विभाग ने इन विभागों से वैसी सड़कों की सूची मांगी, जो उनके अधीन हैं और उनका रख-रखाव ठीक से नहीं हो रहा है.
खास कर वैसी सड़कों की सूची देने को कहा गया है, जो नेशनल हाइवे या स्टेट हाइवे से जुड़ती हैं. अगर इन सड़कों की स्थिति खराब है, तो पथ निर्माण विभाग इन सड़कों को अपने अधीन लेकर दुरुस्त करायेगा. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने दूसरे विभागों के मुख्य अभियंताअों से कहा कि जिन सड़कों पर किसी तरह का विवाद है या लायबिलिटी-मुकदमा हो, तो वैसी सड़कों की सूची न दें.
यह प्रयास हो कि जिन सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा हो और उनका निर्माण आवश्यक हो, तो वैसी सड़कों को प्राथमिकता सूची में रखी जाये. मुहल्लों की गलियों को सूची में शामिल न करें. बैठक में जेएसआरआरडीए के मुख्य अभियंत मुरारी भगत, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर जायसवाल, नगर विकास व विशेष प्रमंडल के भी अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version