कोल इंडिया में बहाल होंगे 1326 अधिकारी
बहाली के लिए निकला विज्ञापन रांची : कोल इंडिया में 1326 अधिकारियों की बहाली होगी. प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) के रूप में बहाली के लिए कोल इंडिया ने विज्ञापन निकाला है. इसमें इंजीनियरिंग के लगभग सभी संवर्ग के अधिकारी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त मानव संसाधन के अधिकारी भी शामिल हैं. इसके लिए आवेदन की तिथि 21 […]
बहाली के लिए निकला विज्ञापन
रांची : कोल इंडिया में 1326 अधिकारियों की बहाली होगी. प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) के रूप में बहाली के लिए कोल इंडिया ने विज्ञापन निकाला है. इसमें इंजीनियरिंग के लगभग सभी संवर्ग के अधिकारी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त मानव संसाधन के अधिकारी भी शामिल हैं.
इसके लिए आवेदन की तिथि 21 दिसंबर से शुरू होगी. 19 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा. 27 और 28 फरवरी को परीक्षा की संभावित तिथि तय की गयी है. कोल इंडिया द्वारा निकाले गये विज्ञापन में 485 पद अनारक्षित, 132 आर्थिक रूप से पिछड़े, 206 अनुसूचित जाति तथा 42 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त 361 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.
21 दिसंबर से किया जा सकता है आवेदन, 19 जनवरी अंतिम तिथि
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा अभ्यर्थियों का चयन
कोल इंडिया ने विज्ञापन में जिक्र किया है कि चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होगा. दो पेपर की परीक्षा होगी. पहले पेपर में जेनरल नॉलेज, रिजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जेनरल इंग्लिश की परीक्षा होगी.
दूसरे पेपर में प्रोफेशनल नॉलेज की परीक्षा ली जायेगी. प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगी. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 अंक लाना अनिवार्य होगा. अन्य आरक्षित श्रेणी वालों को 30 अंक लाना होगा.
किस संवर्ग के लिए कितना विज्ञापन
संवर्ग रिक्ति
खनन 288
इलेक्ट्रिकल 218
मैकेनिकल 258
सिविल 68
कोल प्रिपरेशन 28
सिस्टम 46
मैटेरियल मैनेजमेंट 28
फाइनेंस एंड एकाउंट 254
पर्सनल एंड एचआर 89
मार्केटिंग एंड सेल्स 23
कम्युनिटी डेवलपमेंट 26