झारखंड विधानसभा चुनाव : संताल में होती रही है कांटे की टक्कर, एक से दो प्रतिशत वोट से तय होती है हार-जीत

सतीश कुमार रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव होना है. संताल परगना की विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर होती रही है. यहां पर एक-दो प्रतिशत में प्रत्याशी की हार-जीत तय होती है. पिछले चुनाव में संताल परगना की 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 7:14 AM
सतीश कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव होना है. संताल परगना की विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर होती रही है. यहां पर एक-दो प्रतिशत में प्रत्याशी की हार-जीत तय होती है.
पिछले चुनाव में संताल परगना की 16 सीटों में से 11 सीटों पर हार-जीत के अंतर में वोटों की प्रतिशत 10 से कम रहा था. नजदीकी मुकाबले में भाजपा, झामुमो व कांग्रेस के तीन-तीन प्रत्याशी विजयी हुए थे. वहीं झाविमो के दो प्रत्याशियों ने 10 प्रतिशत के अंतर से जीत दर्ज की थी. राजमहल व बोरिया विधानसभा में भाजपा ने एक हजार से कम मत के अंतर से जीत हासिल की थी. राजमहल से भाजपा के अनंत ओझा 702 मतों से विजयी हुए थे. वहीं बोरिया से भाजपा के ताला मरांडी 712 मतों से जीत दर्ज की थी. इसके जीत का अंतर क्रमश: 0.36 व 0.46 प्रतिशत था.
भाजपा से निष्कासित ताला मरांडी इस बार आजसू के टिकट से बोरियो से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी प्रकार जामा विधानसभा में झामुमो की सीता सोरेन 2306 मतों से विजयी हुई थी. इसके जीत का अंतर कुल वोट का 1.75 प्रतिशत था. जरमुंडी से कांग्रेस के बादल ने 2708 मतों से जीत दर्ज की थी. इसके जीत का अंतर 1.81 प्रतिशत था. नाला व जामताड़ा विधानसभा में प्रत्याशियों के जीत का अंतर पांच प्रतिशत से कम रहा था. नाला से झामुमो के रवींद्र महतो 6015 वोट से विजयी हुए थे. इनकी जीत का अंतर 4.21 प्रतिशत रहा था. वहीं जामताड़ा में इरफान अंसारी 9137 मतों से जीते थे.
इनके जीत का प्रतिशत 4.86 प्रतिशत रहा था. पाकुड़ में कांग्रेस के आलमगीर आलम कुल वोट के 7.77 प्रतिशत से विजयी हुए थे. इन्होंने 18,066 मतों से जीत दर्ज की थी. पोड़ैयाहाट में झाविमो के प्रदीप यादव 11,158 मतों से जीते थे. इनके जीत का अंतर 6.30 प्रतिशत था. वहीं सारठ में झाविमो के रणधीर सिंह 13901 वोट से विजयी हुए थे. इनके जीत का अंतर 7.64 प्रतिशत था. इस बार रणधीर सिंह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में 10 फीसदी से कम वोटों के अंतर से जीतवाली संताल की सीटें
विधानसभा क्षेत्र जीते प्रत्याशी व दल अंतर प्रतिशत
राजमहल अनंत ओझा, भाजपा 702 0.36
बोरियो ताला मरांडी, भाजपा 712 0.46
जामा सीता सोरेन, झामुमो 2,306 1.75
जरमुंडी बादल, कांग्रेस 2,708 1.81
दुमका लुईस मरांडी, भाजपा 5,262 3.44
महेशपुर स्टीफन मरांडी, झामुमो 6,156 3.89
नाला रवींद्र महतो, झामुमो 6,015 4.21
जामताड़ा इरफान अंसारी, कांग्रेस 9,137 4.86
पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, झाविमो 11,158 6.30
सारठ रणधीर सिंह, झाविमो 13,901 7.64
पाकुड़ आलमगीर आलम, कांग्रेस 18,066 7.77

Next Article

Exit mobile version