रांची : बैंक का पैसा एटीएम में डालने की जगह ले गये निजी एजेंसी के कर्मी
रांची : एक बड़े बैंक का पैसा रांची शहर के करीब एक दर्जन से ज्यादा एटीएम में डालने की जगह एक निजी एजेंसी के कर्मियों द्वारा करोड़ों रुपये गबन कर लिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक ने पैसा एटीएम में डालने के लिए निजी सिक्यूरिटी एजेंसी को यह […]
रांची : एक बड़े बैंक का पैसा रांची शहर के करीब एक दर्जन से ज्यादा एटीएम में डालने की जगह एक निजी एजेंसी के कर्मियों द्वारा करोड़ों रुपये गबन कर लिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक ने पैसा एटीएम में डालने के लिए निजी सिक्यूरिटी एजेंसी को यह काम दिया हुआ था. उक्त एजेंसी के कर्मी कैश वैन में बैंक से पैसा लेकर राजधानी के अन्य एटीएम में डालने के लिए निकला था.
लेकिन उसने पैसा एटीएम में नहीं डाला. जब संबंधित बैंक के अधिकारियों ने इसकी ऑडिट की, तो पता चला कि जितना पैसा एटीएम में डालने के लिए दिया गया था, उतना पैसा एजेंसी की ओर से एटीएम में नहीं डाला गया. बताया जा रहा है कि करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा एटीएम में नहीं डाला गया है. इस संबंध में निजी एजेंसी द्वारा पुलिस को फोन पर मंगलवार को सूचना दी गयी है.
हालांकि मंगलवार देर रात तक एजेंसी द्वारा अपने कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. संभव है कि बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. इस मामले में निजी एजेंसी के पदाधिकारी कंचन ओझा से बात करने की कई बार कोशिश की गयी, उन्होंने घटना की पुष्टि की, लेकिन मामले में और कोई जानकारी साझा नहीं की. संबंधित निजी एजेंसी का दफ्तर सदर थाना क्षेत्र में है. लेकिन घटना इस थाना क्षेत्र के बाहर घटित हुई है.
मामले में बैंक के अधिकारी से भी संपर्क करने पर उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी दी गयी, उन्होंने कहा कि आवाज साफ नहीं मिल पा रहा. इसके बाद कई बार उनको फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसे में निजी एजेंसी की शिकायत पुलिस को मिलने पर ही सही तथ्य सामने आयेगा कि कितने रुपये का गबन किया गया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.