रांची : लक्ष्य के अनुरूप ही काम करें डाक अधिकारी : घोष

रांची : नया आधार बनाने या उन्हें अपडेट करनेवाले कर्मियों को बार-बार नहीं बदलें. यह बातें बुधवार को डाक सेवाएं बोर्ड (प्रचालन) की सदस्य अरूंधति घोष ने डाक विभाग के सभी प्रमंडल प्रमुखों से कही. कहा कि अभी आधार स्कैनिंग मशीन खराब होने पर उसे हैदराबाद भेजा जाता है. इसे बनाने में एक से डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 9:36 AM
रांची : नया आधार बनाने या उन्हें अपडेट करनेवाले कर्मियों को बार-बार नहीं बदलें. यह बातें बुधवार को डाक सेवाएं बोर्ड (प्रचालन) की सदस्य अरूंधति घोष ने डाक विभाग के सभी प्रमंडल प्रमुखों से कही. कहा कि अभी आधार स्कैनिंग मशीन खराब होने पर उसे हैदराबाद भेजा जाता है.
इसे बनाने में एक से डेढ़ महीने का समय लगता है. जबकि ऐसी समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से प्रस्ताव बनाकर पोस्टल डिपार्टमेंट को भेजें. उन्होंने एक्स्ट्रा स्कैनिंग मशीन के लिए समय पर फंड उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.अरूंधति मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचीं. उन्होंने डोरंडा स्थित सर्किल कार्यालय में बैठक की, जिसमें सीपीएमजी शशि शालिनी कुजूर भी उपस्थित थीं. श्रीमती घोष ने कहा कि ट्रेंड कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग ना करें, इससे विभागीय कार्यों को निबटाने में परेशानी होती है. अधिकारियों से कहा कि अगर अधिकारी सेवाओं के बेहतर परिचालन पर ध्यान देंगे, तो खुद-ब-खुद अधिक रेवेन्यू जेनरेट होगा. खासकर पार्सल, मेल सर्विसेज पर फोकस करने को कहा.
इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ होटल बीएनआर चाणक्या में आंतरिक समारोह में भाग लिया. आज मैक्लुसकीगंज जायेंगी, जहां वे सब ऑफिस का निरीक्षण करने के साथ डाक सेवाओं के परिचालन का जायजा लेंगी. शुक्रवार को बूटी मोड़ पर बने नये पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगी.

Next Article

Exit mobile version