रांची : नये साल में अरघा सिस्टम से पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु

रांची : नववर्ष के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में होनेवाली भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम से भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इससे पहले प्रात: साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. इसके बाद से भक्त दिन भर बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे. वहीं शाम में विशेष शृंगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 9:40 AM
रांची : नववर्ष के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में होनेवाली भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम से भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इससे पहले प्रात: साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. इसके बाद से भक्त दिन भर बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे.
वहीं शाम में विशेष शृंगार किया जायेगा. भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए दंडाधिकारी से लेकर पुलिस बल व स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. इसके अलावा 32 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी विशेष निगरानी की जायेगी. इस दिन खिचड़ी भोग का वितरण किया जायेगा अौर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की जायेगी. जल्द ही यहां होनेवाली आरती का लाइव भी श्रद्धालु वेबसाइट पर देख सकेंगे. वेबसाइट को नियमित अपडेट किया जा रहा है. रांची से बाहर रहनेवाले पहाड़ी बाबा के भक्तों के लिए ऑनलाइन दान-पुण्य की भी व्यवस्था है.
पहाड़ी मंदिर परिसर के संरक्षण के लिए पौधे लगाये जायेंगे : पहाड़ी मंदिर परिसर के संरक्षण के लिए जल्द ही यहां 1000 पौधे लगाये जायेंगे, ताकि परिसर फिर से हरा-भरा हो सके. जो भक्त इस कार्य में सहयोग करना चाहते हैं, वे मंदिर विकास समिति के कार्यालय में संपर्क कर मदद कर सकते हैं.
जल्द वेतन का भुगतान होगा : पहाड़ी मंदिर के पुजारी सहित अन्य के वेतन का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार उपायुक्त के बाहर रहने के कारण फाइल लंबित है. उनके आने के बाद वेतन जारी कर दिया जायेगा. मालूम हो कि दो माह से पुजारियों का वेतन लंबित है.

Next Article

Exit mobile version