रांची : विकास के नाम पर 11 प्रतिशत बढ़ गयी महंगाई : राजीव शुक्ला

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर लगाये आरोप रांची : पूर्व केेंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार ने पिछले पांच वर्षों में कोई काम नहीं किया. आज भाजपा सरकार से समाज का कोई वर्ग खुश नहीं है. विकास के नाम पर तो यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 9:44 AM
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर लगाये आरोप
रांची : पूर्व केेंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार ने पिछले पांच वर्षों में कोई काम नहीं किया. आज भाजपा सरकार से समाज का कोई वर्ग खुश नहीं है.
विकास के नाम पर तो यही देखने को मिल रहा है कि महंगाई 11 प्रतिशत बढ़ गयी है. वहीं विकास दर आठ से घट कर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यूपीए सरकार ने जो भूमि अधिग्रहण कानून लाया था, उसे भी यहां की सरकार ने छेड़छाड़ कर दिया. यहां तक कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट को भी बदलने का प्रयास किया. क्योंकि गुजरात के उद्योगपतियों को जमीन दी जा सके. संताल परगना में जो भूखंड, उद्योगपति को दिया गया है, उसका झारखंड को क्या लाभ होगा? यह सरकार को बताना चाहिए. इससे 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जो बांग्लादेश को दिया जायेगा.
श्री शुक्ला मंगलवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक दिन में एक लाख नौकरी देने की भी उपलब्धि गिनाती है. जिन्हें नौकरियां दी गयी, आज वे कहां हैं? यह सभी जानते हैं. सिर्फ राज्य के युवाओं को धोखा देने का काम हुआ है. शिक्षा की बात करें, तो 4500 सरकारी स्कूलों को बंद किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड के चुनाव पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई हैं. विभिन्न स्रोतों से मिल रही जानकारी के अनुसार महागठबंधन को राज्य की जनता ने भरपूर साथ दिया है और पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन झारखंड में सरकार बनायेगी. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता एवं अमूल्य नीरज खलखो मौजूद थे.
छात्र आंदोलन को कुचलने का काम कर रही सरकार
एक सवाल के जवाब में श्री शुक्ला ने कहा कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) को लेकर देशभर के छात्र आंदोलन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनके कपड़े पहचान रहे हैं, विरोध करनेवाले लोग कांग्रेसी हैं. रांची की छात्रा अनुज्ञा किसी राजनीतिक दल से नहीं है. इसने पूरे देश को छात्रों की पीड़ा से अवगत कराया. अनुज्ञा तो शिक्षा प्राप्त करने दिल्ली गयी थी. ऐसे कई छात्र-छात्राएं हैं, जिसे सरकार बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर उनके आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version