पांच डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, 21 और 22 दिसंबर को आकाश में छाये रहेंगे बादल
रांची : राजधानी के अधिकतम तापमान में मंगलवार को करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी थी. वहीं बुधवार को आकाश साफ होने के कारण न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरा. हवा में कनकनी का असर जनजीवन पर पड़ा. मौसम विभाग ने अनुमान किया है कि आने वाले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम […]
रांची : राजधानी के अधिकतम तापमान में मंगलवार को करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी थी. वहीं बुधवार को आकाश साफ होने के कारण न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरा. हवा में कनकनी का असर जनजीवन पर पड़ा.
मौसम विभाग ने अनुमान किया है कि आने वाले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम और अधिक तापमान इसी तरह रहेगा. रात में न्यूनतम तापमान एक से लेकर तीन डिग्री सेसि तक गिर सकता है. विभाग ने 21 और 22 दिसंबर को आकाश में हल्का बादल छाये रहने का अनुमान किया है. सुबह में कोहरा छाये रहने का अनुमान किया है. कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है.
बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 19 तथा न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस जाड़े के मौसम में अब तक का यह सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. वहीं अधिकतम तापमान में सामान्य से करीब 4.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है.
पिछले पांच दिनों का न्यूनतम तापमान
तिथि तापमान (डिग्री से)
18 दिसंबर 8.6
17 दिसंबर 14.6
16 दिसंबर 14.5
15 दिसंबर 15.6
14 दिसंबर 14.5