रांची : हाजत में मौत मामले में सीआइडी जांच व थानेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू

रांची : जगन्नाथपुर थाना की हाजत में सुनील कच्छप की हुई मौत के मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय और विधानसभा सचिव को भेज दी है. सुनील की मौत पर विधानसभा में एक विधायक ने सवाल उठाया था. इसके बाद रिपोर्ट तैयार की गयी है. एसएसपी ने रिपोर्ट में लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:43 AM
रांची : जगन्नाथपुर थाना की हाजत में सुनील कच्छप की हुई मौत के मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय और विधानसभा सचिव को भेज दी है. सुनील की मौत पर विधानसभा में एक विधायक ने सवाल उठाया था. इसके बाद रिपोर्ट तैयार की गयी है.
एसएसपी ने रिपोर्ट में लिखा है कि 14 जून 2019 को सुनील ने पत्नी सुमी कुमारी कच्छप को मार कर जख्मी कर दिया था. वह 15 जून काे थाना आयी, लेकिन केस दर्ज नहीं कराना चाहती थी. उसने पुलिस से मामले में सुलह कराने का अनुरोध किया. सुनील को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह शराब के नशे में था. इसलिए अगले दिन आने को कहा गया. इसके बाद सुमी 17 को थाना आयी, वहां सुनील पहले से मौजूद था. लेकिन दोनों के बीच समझौता नहीं हुआ. तब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हाजत में डाल दिया, जहां गिर गया.
उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से एचइसी अस्पताल भेजा गया. वहां के चिकित्सकों ने रिम्स ले जाने का सुझाव दिया. रिम्स में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया था. मामले की न्यायिक जांच भी करायी गयी है. जांच के दौरान मौत के पीछे पुलिस की कोई दुर्भावना की बात सामने नहीं आयी है. विधानसभा में जब यह मामला उठा था, तब विधायक ने सवाल किया था कि थानेदार को क्यों नहीं हटाया गया?
एसएसपी ने अपनी रिपोर्ट में इस सवाल का जिक्र करते हुए लिखा है कि मामले में जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. यह भी बताया गया है कि पूर्व में ही रांची पुलिस ने सुनील कच्छप की मौत से संबंधित केस सीआइडी को ट्रांसफर कर दिया था. सीआइडी ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version