रांची : सेल व इंडियन ऑयल के बीच हुआ समझौता

रांची : आरडीसीआइएस (सेल) रांची व इंडियन ऑयल के अनुसंधान केंद्र के बीच तप्त बेलन शाला व लुब्रिकेशन सिस्टम के विकास के लिए बुधवार को फरीदाबाद में समझौते हुआ. यह समझौता प्रधानमंत्री कार्यालय की विशेष पहल पर सभी पीएसयू में आपसी तालमेल बढ़ाने को लेकर किया गया. इससे तप्त बेलन शाला में बेलन के क्षरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:46 AM

रांची : आरडीसीआइएस (सेल) रांची व इंडियन ऑयल के अनुसंधान केंद्र के बीच तप्त बेलन शाला व लुब्रिकेशन सिस्टम के विकास के लिए बुधवार को फरीदाबाद में समझौते हुआ. यह समझौता प्रधानमंत्री कार्यालय की विशेष पहल पर सभी पीएसयू में आपसी तालमेल बढ़ाने को लेकर किया गया. इससे तप्त बेलन शाला में बेलन के क्षरण को कम करने के लिए लुब्रिकेशन तकनीक का विकास किया जायेगा.

इसके साथ ही तप्त बेलन शाला के लिए लुब्रिकेटिंग ऑयल का विकास एवं उसके व्यावसायिक उपयोग के लिए दोनों मिल में परीक्षण किये जायेंगे. इस तकनीक के विकास से इस्पात उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होगा. वहीं ऊर्जा की खपत में कमी आयेगी अौर तप्त बेलन शाला में रोल का घिसाव कम होगा. मौके पर आरडीसीआइएस सेल की तरफ से अजय अरोड़ा कार्यपालक निदेशक एवं प्रभारी व इंडियन ऑयल की अोर से शैलेंद्र शर्मा कार्यकारी निदेशक (टीपीएफ), डॉ दीपक सक्सेना कार्यकारी निदेशक (एलटी) आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version