स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन तैयार, 5389 केंद्रों पर 40,05,287 वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों के लिए स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को बताया कि इन सभी सीटों के लिए […]
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों के लिए स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को बताया कि इन सभी सीटों के लिए कुल 5,389 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण क्षेत्र में 5,120 केंद्र हैं. ये सभी मतदान केंद्र 4096 मतदान केंद्र भवनों में स्थित हैं.
श्री चौबे ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में कुल 40,05,287 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन मतदाताओं में 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला और 30 थर्ड जेंडर हैं. 93,779 नये मतदाता (18-19 साल के) भी हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 41,505 और 49,446 दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इनमें साहिबगंज जिला में राजमहल, बोरियो और बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ और गोड्डा जिले में पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीट शामिल हैं.
श्री चौबे ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों में 2,065 व्हील चेयर और 7,505 वॉलेंटियर्स की तैनाती की गयी है. इसके अलावा उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने एवं वापस घर पहुंचाने के लिए 2,766 वाहनों के इंतजाम किये गये हैं.
237 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में कुल 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 208 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी हैं. जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा राजमहल से 23, बोरियो से 12, बरहेट से 12, लिट्टीपाड़ा से 11, पाकुड़ से 11, महेशपुर से 12, शिकारीपाड़ा से 13, नाला से 16, जामताड़ा से 13, दुमका से 13, जामा से 15, सारठ से 21, गोड्डा से 14 और महगामा से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
उन्होंने बताया कि इस चरण में 1,347 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. 249 आदर्श मतदान केंद्र और 133 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाये गये हैं. श्री चौबे ने बताया कि 16 सीटों पर होनेवाले मतदान में रिजर्व समेत कुल 8,987 बैलेट यूनिट, 6,738 कंट्रोल यूनिट और 7006 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा सीटों के लिए 16 या उससे ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके अंतर्गत राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा में एक से ज्यादा इवीएम की जरूरत होगी. इसकी व्यवस्था कर ली गयी है.
सुविधा ऐप पर मिले 2597 आवेदन, 1803 को स्वीकृति
विनय चौबे ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव को लेकर साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा जिले से सुविधा ऐप पर कुल 2,597 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 1,803 को अप्रूवल दिया गया, जबकि 559 आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये. इसके अलावा 135 आवेदन लंबित और 34 आवेदनों को रद्द कर दिया गया.
8 मतदान केंद्र री-लोकेट किये गये
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 8 मतदान केंद्रों को री-लोकेट किया गया है. इनमें लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 2, शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 और जामा विधानसभा क्षेत्र में 1 मतदान केंद्र हैं. री-लोकेटेड मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लाने के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद थे.