16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवा कपड़ों को लेकर विवादित बयान देकर फंसे हेमंत सोरेन, भाजपा ने चुनाव आयोग में दर्ज करायी शिकायत

रांची/पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने एक बयान के चलते भारी विवाद में फंस गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि भगवा कपड़े पहनने वाले लोग महिलाओं की इज्जत लूटते हैं. इस शिकायत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी है. इसे […]

रांची/पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने एक बयान के चलते भारी विवाद में फंस गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि भगवा कपड़े पहनने वाले लोग महिलाओं की इज्जत लूटते हैं. इस शिकायत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें : संथाल की 16 सीटों पर संग्राम, एक-एक सीट का लेखा-जोखा, Video में

उन्होंने बुधवार को पाकुड़ विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश में एक बलात्कारी अस्पताल में आराम कर रहा है, जबकि पीड़िता जेल में है.’ सोरेन ने कहा, ‘इन दिनों महिलाएं जलायीं जा रही हैं. मुझे खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (आदित्यनाथ) जी यहां (संथाल परगना) घूम रहे हैं.’

पाकुड़ में एक रैली के दौरान सोरेन द्वारा दिये गये भाषण को टीवी पर दिखाया जा रहा है और भाजपा ने उनके भाषण की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में चुनाव आयोग को सौंपी है. इस भाषण में सोरेन कह रहे हैं, ‘ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग, जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहनकर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.’

इसे भी पढ़ें : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन तैयार, 5389 केंद्रों पर 40,05,287 वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

सोरेन ने लोगों से कहा, ‘क्या आप ऐसे लोगों को वोट देना चाहते हैं.’ उन्होंने 20 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जेएमम, कांग्रेस और राजद गठबंधन को वोट देने की अपील की. सोरेन के भाषण के बाद भाजपा ने रांची में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी और हिंदू धर्म के खिलाफ घृणा से भरी हुई टिप्पणी करने के लिए जेएमएम नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें