14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में चुनाव के दौरान 8.15 करोड़ कैश, 17.03 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ आदि बरामद

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक झारखंड में 8.15 करोड़ रुपये नकद (कैश) समेत करीब 17.03 करोड़ रुपये मूल्य के अन्य सामान बरामद हुए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को यह जानकारी […]

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक झारखंड में 8.15 करोड़ रुपये नकद (कैश) समेत करीब 17.03 करोड़ रुपये मूल्य के अन्य सामान बरामद हुए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड चुनाव : पांचवें और आखिरी चरण में संथाल की 16 सीटों पर संग्राम, एक-एक सीट का लेखा-जोखा, Video में

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से 18 दिसंबर तक 17,02,66,810 रुपये (17 करोड़ 02 लाख 66 हजार 8 सौ 10 रुपये) की संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और गांजा समेत कई अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी है. इसमें 8,15,33,116 (8 करोड़ 15 लाख 33 हजार 1 सौ 16 रुपये) नकद जब्त किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन तैयार, 5389 केंद्रों पर 40,05,287 वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

साथ ही 3,72,55,363 रुपए (तीन करोड़ 72 लाख 55 हजार 3 सौ 63 रुपये) कीमत की अवैध शराब और महुआ जब्त अथवा नष्ट की जा चुकी है. 65,68,553 रुपये (65 लाख 68 हजार 553 रुपये) का अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ के अलावा 1,52,77,095 रुपये (1 करोड़ 52 लाख 77 हजार 095 रुपये) कीमत के उपहार तथा अन्य संदिग्ध सामान और 2,96,32,682 रुपये (2 करोड़ 96 लाख 32 हजार 682 रुपये) की बहुमूल्य सामग्री जब्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें