झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : हेमंत पर है सबकी नजर, दो मंत्रियों की साख का सवाल

रांची : आखिरी चरण में संताल परगना की 16 विधानसभा सीटों पर होनेवाले चुनाव पर सबकी नजर है. यह चुनाव किसी भी दल के लिए निर्णायक साबित होगा. कह सकते हैं कि सत्ता की चाबी थमानेवाला होगा. इस चुनाव में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व यूपीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत सोरेन के प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 6:43 AM
रांची : आखिरी चरण में संताल परगना की 16 विधानसभा सीटों पर होनेवाले चुनाव पर सबकी नजर है. यह चुनाव किसी भी दल के लिए निर्णायक साबित होगा. कह सकते हैं कि सत्ता की चाबी थमानेवाला होगा.
इस चुनाव में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व यूपीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत सोरेन के प्रदर्शन पर निगाहें टिकी होंगी. हेमंत दुमका और बरहेट से मैदान में हैं. दुमका में उनका मुकाबला रघुवर सरकार की मंत्री लुइस मरांडी से है. इस चुनाव में लुइस मरांडी के अलावा कृषि मंत्री रणधीर सिंह की साख जुड़ी है.
संताल परगना के चुनाव में भाजपा, झामुमो के साथ झाविमो, कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों के प्रदर्शन पर नजर होगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के भाग्य का फैसला भी इसी चुनाव में होना है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी भी आजसू की टिकट पर बोरियो से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले दिनों संताल परगना के चुनावी जंग में बयानों के तीर खूब चले.
किस सीट पर कितने बजे तक होगा मतदान
शाम 5:00 बजे तक
विस सीट
राजमहल
पाकुड़
नाला
जामताड़ा
दुमका
जामा
जरमुंडी
सारठ
पोड़ैयाहाट
गोड्डा
महागामा
दोपहर 3:00 बजे तक
विस सीट
बोरियो
बरहेट
लिट्टीपाड़ा
महेशपुर
शिकारीपाड़ा
1640 लोगों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
संताल परगना में अब तक 838 दिव्यांगों और 80 साल से ज्यादा उम्र के पोस्टल मतदाताओं में से 802 मतदाताओं ने मतदान कर दिया है. मालूम हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहली बार दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं को उनके घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गयी है. प्रायोगिक तौर पर सात विधानसभा क्षेत्रों में इसे लागू किया गया. देवघर, बोकारो और धनबाद के बाद अब पाकुड़, राजमहल, गोड्डा और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पोड़ैयाहाट में कम हो गया एक प्रत्याशी
पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा का बुधवार रात निधन हो गया. वह बीमार थे. उनका चुनाव चिह्न आलमीरा छाप था. उनकी मृत्यु के बाद पोड़ैयाहाट सीट से अब सात प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गये हैं. पांचवें चरण में 16 सीटों के लिए प्रत्याशियों की कुल संख्या 237 की जगह अब 236 रह गयी है.

Next Article

Exit mobile version