रांची : जवान के खाते से निकाले 99 हजार
रांची : एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवान रवींद्र नाथ ठाकुर के खाते से साइबर अपराधियों ने करीब 99 हजार रुपये निकाल लिये. जवान की शिकायत पर गुरुवार को एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जवान बोकारो जिला के भोजूडीह का रहनेवाला है. पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को उसने गूगल से […]
रांची : एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवान रवींद्र नाथ ठाकुर के खाते से साइबर अपराधियों ने करीब 99 हजार रुपये निकाल लिये. जवान की शिकायत पर गुरुवार को एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जवान बोकारो जिला के भोजूडीह का रहनेवाला है. पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को उसने गूगल से गूगल पे का कस्टमर केयर का नंबर लिया. उस पर फोन करने पर एनी डेस्क रिमोट कंट्रोल नाम का एप मोबाइल में डाउनलोड करने को कहा गया. एप डाउनलोड करने पर बताया गया कि ऐस आपके खाते का सत्यापन कराने के लिए कराया गया है. इसके बाद उससे दो अलग-अलग नंबर पर एक मैसेज फॉरवर्ड कराया गया. इसके बाद उसके खाते से पांच बार में 98,997 रुपये की निकासी हो गयी.