रांची : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को 20 साल की कैद

रांची : पोक्सो की विशेष जज केएम प्रसाद की अदालत ने गुरुवार को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त शंकर साहू को 20 साल जेल की सजा सुनायी है. साथ ही उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. यह मामाला लापुंग थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 8:03 AM
रांची : पोक्सो की विशेष जज केएम प्रसाद की अदालत ने गुरुवार को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त शंकर साहू को 20 साल जेल की सजा सुनायी है. साथ ही उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
जुर्माना नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. यह मामाला लापुंग थाना से जुड़ाहै़ 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 17 जनवरी 2018 को नाबालिग ने अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप है कि शंकर साहू धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म करता था. इसका खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता गर्भवती हो गयी. परिवार वालों के पूछने पर नाबालिग ने सारी बातें बतायी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version