रांची : खोरठा परिषद् द्वारा 25 दिसंबर को रांची में खोरठा दिवस मनाया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को परिषद की बैठक में लिया गया़ संदीप कुमार महतो ने बताया कि यह दिवस खोरठा के भीष्म पितामह श्रीनिवास पानुरी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है़
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रांची महिला काॅलेज की प्रो कुमारी शशि ने कहा कि जो काम हिंदी साहित्य के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र ने किया है, वही काम श्रीनिवास पानुरी ने खोरठा साहित्य के लिए किया है़ उनकी रचनाएं आज भी खोरठा समाज में एक मार्गदर्शक के रूप में चली आ रही हैं.
बैठक में विक्की कुमार साव, ओहदार अनाम, जागो-जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के सचिव विनोद कुमार महतो ‘रसलीन’, खोरठा प्रतियोगिता दर्पण यू- ट्यूब चैनल के संचालक सह शोधार्थी संदीप कुमार महतो सहित कई लोग शामिल हुए.