रांची : इंस्पायर अवार्ड के विजेताओं को भेजी गयी प्रोत्साहन राशि

रांची : केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम की प्रोत्साहन राशि सभी विजेताओं के खाते में भेज दी गयी है.जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दस हजार रुपये सभी संबंधित स्कूलों के संबंधित पदाधिकारियों को भेज दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 8:05 AM
रांची : केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम की प्रोत्साहन राशि सभी विजेताओं के खाते में भेज दी गयी है.जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दस हजार रुपये सभी संबंधित स्कूलों के संबंधित पदाधिकारियों को भेज दिये गये हैं. राज्य के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुल 57 अवॉर्डियों को नकद राशि भेजी गयी है.
अवार्ड हासिल करनेवाले बच्चों के साथ आगामी 10 जनवरी को अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आपको बता दें कि इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत चयन का मकसद विज्ञान एवं तकनीक में रुचि बढ़ाना है.
इंस्पायर अवार्ड मानक
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत स्कूल प्रशासन को पहले ऑनलाइन नॉमिनेशन भरना पड़ता है. चयनित स्कूल जिलास्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़े माॅडलों को प्रदर्शित करते हैं. जिलास्तरीय प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर के लिए छात्र-छात्राओं का चयन होता है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद दस प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version