महंगाई से जीना मुहाल…..ओके

फोटो 1.- आसमान छू रही है खाद्यान्न व सब्जियों की कीमतखूंटी. खाद्यान्न व सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी हलकान है. सरसों तेल 90 रुपये, अरहर दाल 75 , मसूर दाल 65, चना 40, काबली चना 65, मूंग दाल 100, आटा 22 व चावल 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 4:00 PM

फोटो 1.- आसमान छू रही है खाद्यान्न व सब्जियों की कीमतखूंटी. खाद्यान्न व सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी हलकान है. सरसों तेल 90 रुपये, अरहर दाल 75 , मसूर दाल 65, चना 40, काबली चना 65, मूंग दाल 100, आटा 22 व चावल 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गयी हैं. फल, तो आम लोगों की पहुंच से पहले ही बाहर हो चुका है. सरकारी आंकड़े चाहे जो भी कहें, पर सच्चाई यह है कि 2004 की तुलना में आज समान की कीमत छह गुणा बढ़ गयी है. महंगाई का सबसे ज्यादा असर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार पर पड़ रहा है. रोज कमाने-खाने वाले गरीबों के लिए एक वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है.

Next Article

Exit mobile version