झारखंड चुनाव: आखिरी चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी और सीएम रघुवर ने की वोट डालने की अपील
रांची : झारखंड में आखिरी चरण के चुनाव में संताल की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. पीएम मोदी ने वोटिंग को लेकर ट्वीट कहा है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि- झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती […]
रांची : झारखंड में आखिरी चरण के चुनाव में संताल की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. पीएम मोदी ने वोटिंग को लेकर ट्वीट कहा है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि- झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें.
सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया कि- दुमका, राजमहल, बरहेट, गोड्डा, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, जामा, जरमुंडी, महगामा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, बोरियो, सारठ और पोड़ैयाहाट की जनता को जोहार… आप सभी से अपील है वोट करने जरूर जाएं। झारखण्ड के विकास को आपका वोट नई गति देगा.
अगले ट्वीट में सीएम ने कहा कि पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से अपील है कि बड़ी संख्या में वोट करने जाएं. झूठ- फरेब की राजनीति करने वालों, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को करारा जवाब दीजिए. झारखण्ड की समृद्धि के लिए वोट करें.