‘स्पाइडर वूमन’ पर फिल्म
लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड में ‘स्पाइडर मैन’ शृंखला के हिट होने के बाद अब महिलाओं पर केंद्रित ‘स्पाइडर वूमन’ फिल्म बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. चर्चा है कि वर्ष 2017 तक यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी. जानकारी के मुताबिक सोनी पिक्चर्स इस शृंखला को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है […]
लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड में ‘स्पाइडर मैन’ शृंखला के हिट होने के बाद अब महिलाओं पर केंद्रित ‘स्पाइडर वूमन’ फिल्म बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. चर्चा है कि वर्ष 2017 तक यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी. जानकारी के मुताबिक सोनी पिक्चर्स इस शृंखला को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है और इसके लिए महिला सुपरहीरोइन के रूप में अभिनेत्री की तलाश में है. इस फिल्म से कई अभिनेत्रियां जुड़ सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म वर्ष 2017 तक रिलीज हो जायेगी. ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ फिल्म के निर्देशक मार्वस वेब पहले ही इसकी संभावना जता चुके हैं कि स्पाइडर वूमन परदे पर सजीव हो सकती है. उन्होंने ईऑनलाइन से कहा था, यह मेरे दिमाग में नहीं है. लेकिन यह एक बेहद रु चिकर विषय होगा.