रांची : हरिद्वार से बरामद हुई युवती, कर ली है शादी
रांची : सदर थाना की पुलिस ने अपहरण के केस में युवती को हरिद्वार से बरामद कर लिया है. उसे रांची लाने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया. हालांकि अपहरण को लेकर किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. युवती के अपहरण को लेकर 13 दिसंबर को सदर थाना में केस […]
रांची : सदर थाना की पुलिस ने अपहरण के केस में युवती को हरिद्वार से बरामद कर लिया है. उसे रांची लाने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया. हालांकि अपहरण को लेकर किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. युवती के अपहरण को लेकर 13 दिसंबर को सदर थाना में केस दर्ज हुआ था. युवती ने बताया कि यूपी के एक युवक से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी. इसके बाद वह युवक के साथ चली गयी थी.
वह अपने परिवार के पास भी नहीं जाना चाह रही थी. क्योंकि उसने प्रेमी से यूपी में ही शादी कर ली और वह अब उसके साथ ही रहना चाहती है. युवती रांची के ही एक कॉलेज की छात्रा है. आरंभिक पूछताछ में उसने अपने अपहरण की बात से भी इनकार किया है. बताया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गयी थी. इसके पीछे किसी का हाथ नहीं है. युवती ने कोर्ट में कहा कि वह अपने घर नहीं जाकर प्रेमी के साथ ही जाना चाहती है,जिसके बाद उसे लड़के के घरवालों के साथ भेज दिया गया़