रांची : 4.7 करोड़ की धोखाधड़ी में सुपौल व समस्तीपुर में छापा

रांची : एसबीआइ और यूबीआइ के एटीएम में पैसा डालने के बजाय चार करोड़ सात लाख 53 हजार लेकर भागने वाले आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को सुपौल और समस्तीपुर में छापेमारी हुई. सुपौल में गणेश कुमार ठाकुर और समस्तीपुर में शिवम कुमार की तलाश में छापेमारी हुई. लेकिन दोनों के बारे में पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 8:38 AM
रांची : एसबीआइ और यूबीआइ के एटीएम में पैसा डालने के बजाय चार करोड़ सात लाख 53 हजार लेकर भागने वाले आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को सुपौल और समस्तीपुर में छापेमारी हुई. सुपौल में गणेश कुमार ठाकुर और समस्तीपुर में शिवम कुमार की तलाश में छापेमारी हुई.
लेकिन दोनों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. अब रांची पुलिस शनिवार को आरोपियों के गांव, उनके नाम और पते का सत्यापन करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ जा सकती है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को कंपनी की ओर से दोनों आरोपियों के जो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये थे, उसका सीडीआर निकाला गया है.
जिससे पुलिस को पता चला है कि दोनों ज्यादातर समय अपने-अपने नंबर से कंपनी के लोगों से ही बात करते थे. इसलिए पुलिस को आशंका है कि किसी और मोबाइल नंबर का प्रयोग दूसरे सहयोगियों से बात करने के लिए किया होगा. उल्लेखनीय है कि रुपये की धोखाधड़ी को लेकर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर कंचन ओझा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में 18 दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी थी.
जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया है. पुलिस ने जांच के दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया है. लेकिन इससे भी ठोस सुराग नहीं मिले हैं. विद्यानगर में दोनों आरोपी एक साथ रहते थे. वहां के बारे में भी पुलिस ने सत्यापन किया है. लेकिन पैसा लेकर घर आने के बारे में भी जानकारी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version