बरसोल : नयाग्राम में बाइक और बस में टक्कर, दो लोगों की मौत
बरसोल थाना क्षेत्र से सटे झाड़ग्राम की घटना, खड़ी बस को बाइक ने पीछे से मारी टक्कर बरसोल : झाड़ग्राम के नयाग्राम गांव में बस स्टैंड पर शुक्रवार सुबह खड़ी बस को पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में प्रथमानंदू राऊत (30) […]
बरसोल थाना क्षेत्र से सटे झाड़ग्राम की घटना, खड़ी बस को बाइक ने पीछे से मारी टक्कर
बरसोल : झाड़ग्राम के नयाग्राम गांव में बस स्टैंड पर शुक्रवार सुबह खड़ी बस को पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों में प्रथमानंदू राऊत (30) व दुर्बादल राऊत (26) शामिल थे. दुर्बादल पीछे बैठे थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार प्रथमानंदू राऊत व पीछे बैठे दुर्बादल राऊत झाड़ग्राम से कहीं जा रहे थे. इसी बीच नयाग्राम बस स्टैंड पर हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यात्री बस झाड़ग्राम से रायबेड़ा की ओर जा रही थी.
यात्री को उतारने के लिए ड्राइवर ने स्टैंड पर बस रोकी थी. इसी क्रम में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक बस से टकरा गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर पुलिस के सामने नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.