रांची : अर्बन मैनेजमेंट एंड टाउन प्लानिंग की पढ़ाई जल्द होगी शुरू

रांची : एचइसी क्षेत्र अंतर्गत स्मार्ट सिटी परिसर में झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) का भवन बन कर तैयार हो गया है. जल्द ही वहां अर्बन मैनेजमेंट व टाउन प्लानिंग की पढ़ाई शुरू होगी. शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने जुपमी की पहली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 8:57 AM

रांची : एचइसी क्षेत्र अंतर्गत स्मार्ट सिटी परिसर में झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) का भवन बन कर तैयार हो गया है. जल्द ही वहां अर्बन मैनेजमेंट व टाउन प्लानिंग की पढ़ाई शुरू होगी.

शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने जुपमी की पहली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक की. उन्होंने कहा कि संस्थान में पढ़ाये जाने वाले कोर्स, डिग्री, कोर्स की अवधि व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से संबंधित निर्णय जल्द लें. कोर्स तय करते समय शहरों के विकास में इस्तेमाल हो रही नयी तकनीकों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को ध्यान में रखा जाये. सचिव ने रांची स्मार्ट सिटी के सीइओ को जुपमी का कार्यकारी निदेशक अधिसूचित करने का निर्देश दिया. स्मार्ट सिटी के सीइओ के नेतृत्व में एक टीम को हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स का दौरा कर व्यवस्था देखने की सलाह दी.

बैठक में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीइओ शशि रंजन ने बताया कि जुपमी का संचालन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, हैदराबाद की तर्ज पर ही किया जायेगा. संचालन के लिए आइआइएम रांची समेत कई अन्य बड़े संस्थानों से भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जुपमी में पांच सेंटर फॉर एक्सीलेंस का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. संस्थान का बिजनेस मॉडल भी तैयार कर लिया गया है.

बैठक में सचिव ने संस्थान चलाने के लिए गाइड लाइन तैयार करने व पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संस्थान को सरकार और अन्य संस्थानों से ग्रांट लेने की तैयारी करनी चाहिए. बड़े संस्थानों से सीएसआर के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के संचालन के लिए बात की जानी चाहिए. बैठक में जुडको के उत्कर्ष मिश्र, सूडा के सहायक निदेशक विनीत कुमार, हुडको, मेकन और स्कीपा के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version