झामुमो उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी को अपराधियों ने सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत
मांडर : मांडर के मुड़मा चौक के समीप शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुबोध नंद तिवारी (50) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एनएच-75 पर सड़क किनारे जब वे अपने स्कॉर्पियो में बैठने जा रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे दो अपराधियों ने उनके सिर में काफी […]
मांडर : मांडर के मुड़मा चौक के समीप शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुबोध नंद तिवारी (50) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एनएच-75 पर सड़क किनारे जब वे अपने स्कॉर्पियो में बैठने जा रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे दो अपराधियों ने उनके सिर में काफी नजदीक से तीन गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
सुबोध नंद तिवारी मुड़मा के ही रहनेवाले थे. वे पेटी कांट्रैक्टर का काम करते थे. मृतक सुबोध नंद तिवारी अभी हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो के मांडर विधानसभा प्रभारी भी थे. उनके दो बच्चे हैं.
बताया जा रहा है कि सुबोध नंद तिवारी अपने स्कॉर्पियो (जेएच 01सी डब्ल्यू-4840) को सड़क किनारे खड़ी कर करीब एक घंटे से मुड़मा चौक पर थे. इस दौरान उन्होंने चौक में दोस्तों के साथ पान खाया और रोड क्रॉस कर दूसरे किनारे पर खड़े अपने स्कॉर्पियो पर बैठने के लिए जैसे ही गेट खोलने का प्रयास किया. वहां पहुंचे दो युवकों ने उन्हें आवाज दी. आवाज सुनकर जैसे ही वे उनकी ओर मुड़े, युवकों ने उनके सिर पर तड़ातड़ तीन गोलियां दाग दी.
उसके बाद अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए दूसरी ओर बाइक लेकर पहले से ही तैयार साथियों के साथ बैठकर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क की दूसरी ओर इंतजार कर रहे उनके चार अन्य साथी बाइक को स्टार्ट कर रखे हुए थे. बाइक पर बैठने के बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की और वहां से रांची की ओर भाग निकले.
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मुड़मा चौक में भगदड़ का माहौल हो गया था. शुरू में लोगों ने सोचा कि चौक में कोई पटाखे फोड़ रहा है. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यहां गोली चली है और अपराधियों ने सुबोध नंद तिवारी की हत्या कर दी है तो दहशत से चौक की अधिकांश दुकानें बंद हो गयी. बाद में सूचना मिलने पर पहुंची मांडर पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया और थाना ले जाकर थोड़ी देर बाद ही पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
भीड़-भाड़ वाले मुड़मा चौक में हत्या की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी ऋषभ झा भी मांडर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और थाना में मृतक के परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
सुबोधनंद तिवारी की हत्या की सूचना पाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य समनुर मंसुरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, बेलाल अंसारी, इमरान खान, सलमान अली खान, सिदंबाज खान आदि मांडर थाना पहुंचकर ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा और थाना प्रभारी से मिलकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.