आटर्स व कॉमर्स की परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव

शिक्षकों का मंथन आज से12 सितंबर तक चलेगी कार्यशाला शिक्षा मंत्री करेंगी उदघाटन संवाददाता रांची : राज्य में इंटरमीडिएट आर्ट्स व कॉमर्स की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए राज्य भर के शिक्षकों की कार्यशाला होगी. आर्ट्स व कॉमर्स के आठ विषयों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 6:00 PM

शिक्षकों का मंथन आज से12 सितंबर तक चलेगी कार्यशाला शिक्षा मंत्री करेंगी उदघाटन संवाददाता रांची : राज्य में इंटरमीडिएट आर्ट्स व कॉमर्स की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए राज्य भर के शिक्षकों की कार्यशाला होगी. आर्ट्स व कॉमर्स के आठ विषयों के शिक्षक इसमें भाग लेंगे. कार्यशाला का उदघाटन सात अगस्त को शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव करंेगी. मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कार्यशाला 12 सिंतबर तक चलेगी. इसके लिए संबंधित विषयों में सभी जिलोें के दो-दो विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें प्लस टू उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज, अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक भाग लेंगे. कार्यशाला में सीबीएसइ बोर्ड के शिक्षक भी भाग लेंगे. विषय विशेषज्ञों की सलाह के अनुरूप प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. प्रस्ताव को जैक बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. बोर्ड की स्वीकृति के बाद इसे वर्ष 2015 की परीक्षा से लागू किया जायेगा. इन बिंदुओं पर होगा विचार प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के पूर्व सीबीएसइ, बिहार बोर्ड समेत देश के अन्य राज्यों के बोर्ड के प्रश्नों के पैटर्न का अध्ययन किया जायेगा. दो से अधिक अंकवाले प्रश्नों को स्टेपवाइज प्रश्न में बदलने पर विचार किया जायेगा. जिससे की परीक्षार्थियों को अधिक से अधिक मौका मिला सके. प्रश्न पत्र पैटर्न से रिजल्ट पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी विचार किया जायेगा. इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा. कार्यशाला में प्रश्नों के पैटर्न के साथ-साथ मूल्यांकन पर भी विचार किया जायेगा. मूल्यांकन के दौरान परीक्षक को किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इस पर विचार किया जायेगा. स्टेपवाइज मूल्यांकन पर चर्चा होगी. एक विषय पर दो दिन का समय कार्यशाला में एक विषय पर दो दिनों तक विचार किया जायेगा. शिक्षकों की आवासीय व्यवस्था भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ही की गयी है. कार्यशाला के विषयवार कार्यक्रम इस प्रकार हैं. विषयतारीख एकाउंटेंसी 07-08 अगस्त बीएसटी11-12अगस्त बीएमटी13-14 अगस्त अर्थशास्त्र20-21 अगस्तभूगोल22-23 अगस्त इतिहास25-26 अगस्त राजनीति शास्त्र 08-09 सितंबरअंगरेजी 11-12 सितंबर मैट्रिक के पैटर्न में भी होगा बदलाव इंटर साइंस की परीक्षा पैटर्न में गत वर्ष बदलाव किया गया था. साइंस के पैटर्न में बदलाव के बाद इस वर्ष आर्ट्स व कॉमर्स के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है. इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा व मूल्यांकन पैटर्न में बदलाव किया जायेगा. इसमें झारखंड के अलावा एनसीइआरटी के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इसके विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी.कोट इंटर कला व वाणिज्य विषय के शिक्षण व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गुणात्मक सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला से प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रश्न व मूल्यांकन पैटर्न में सुधार किया जायेगा. जिससे की रिजल्ट और सुधार हो सके. डॉ आनंद भूषण, जैक अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version