कार्यवाही के दौरान सचिव थे गायब, स्पीकर ने लिया संज्ञान: सदन की अवमानना मानीएपीएल को अनाज देने के मामले में फंसी सरकारविधायक विनोद सिंह के सवाल पर पक्ष-विपक्ष ने घेराविधायकों ने कहा : गोलमाल है, अनाज नहीं मिल रहा ब्यूरो प्रमुख , रांची एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) के लोगों को अनाज देने के मामले में बुधवार को सदन में सरकार फंस गयी. माले विधायक विनोद सिंह के सवाल पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा. मंत्री लोबिन हेंब्रम का कहना था कि एपीएल के तहत 12 जिलों में अनाज का आवंटन हुआ है. एपीएल के लोग अनाज लेने नहीं जाते हैं. विधायक अपने-अपने क्षेत्र में जा कर देखें. जबकि विधायकों का कहना था कि आवंटन नहीं हुआ, अनाज अब तक नहीं मिला है. संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह मंत्री का बचाव करने उठे. उन्होंने कहा कि सचिव अनुपस्थित हैं. आते हैं, तो मामले की जानकारी लेकर दूसरी पाली में बतायेंगे. स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने संज्ञान लिया. श्री भोक्ता ने कहा : क्या कह रहे हैं, सचिव नहीं हैं. विभाग ने कल भी गलत बयानी की थी. मामला कल ही आया था. आज सचिव नहीं है. फिर स्पीकर ने मंत्री से पूछा आपके सचिव कौन हैं. मंत्री कुछ कहते, इससे पहले स्पीकर ने विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का नियमन दे दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद सचिव डॉ प्रदीप कुमार अधिकारी दीर्घा में पहुंच गये. संसदीय कार्य मंत्री ने जानकारी दी कि सचिव आ गये हैं. स्पीकर ने कहा: आ कर हम पर दया नहीं की है. जो होना था, वह हो गया. ध्यानाकर्षण के तहत उठाये गये मामले में माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सरकार के जवाब से ही साफ है कि एपीएल को अनाज नहीं मिल रहा है. एक ओर सरकार कह रही है कि एपीएल के लिए अब तक गेहूं का उठाव नहीं हुआ है. 12 जिलों को चावल भेजे गये हैं. एपीएल के लिए 15 प्रतिशत चावल का उठाव हुआ. जिन जिलों में चावल भेजे गये हैं, वहां की स्थिति संबंधित विधायक बतायेंगे. सरकार जब खुद मान रही है कि गेहूं का उठाव नहीं हुआ, चावल का 15 प्रतिशत आवंटन हुआ, तो फिर दूसरी ओर कैसे कहा जा रहा है कि एपीएल को अनाज दिया जा रहा है. विधायक सीपी सिंह का भी कहना था कि सरकार बताये की क्या कार्रवाई हुई है. विधायक संजय कुमार सिंह यादव, अनंत प्रताव देव सहित कई विधायक उठ गये. भाजपा के भी विधायकों का कहना था कि सरकार बताये गलत जवाब देने वालों पर क्या हुआ. मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा : हल्ला करने से नहीं होता है. आवंटन जून में ही चला गया है. इस पर स्पीकर ने कहा कि जून में गया है, अब तक नहीं पहुंचा तो खतरनाक बात है. विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि गोल माल हो रहा है. जब तक मैं मंत्री था, तो ठीक था. मंत्री ऐसे बोल रहे हैं, जैसे विधायक भेड़-बकरी हैं. हम क्यों जा कर देखेंगे. विधायक अनंत प्रताप देव का कहना था कि सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच कराये. स्पीकर ने कहा कि नियमन हो गया है. पक्ष-विपक्ष के विधायकों को शांत कराया.
सचिव प्रदीप कुमार पर चलेगा विशेषाधिकार का मामला (विधानसभा…..)
कार्यवाही के दौरान सचिव थे गायब, स्पीकर ने लिया संज्ञान: सदन की अवमानना मानीएपीएल को अनाज देने के मामले में फंसी सरकारविधायक विनोद सिंह के सवाल पर पक्ष-विपक्ष ने घेराविधायकों ने कहा : गोलमाल है, अनाज नहीं मिल रहा ब्यूरो प्रमुख , रांची एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) के लोगों को अनाज देने के मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement