जेपीएससी : पांच से नौ जनवरी तक होगी एपीपी मुख्य परीक्षा

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) मुख्य परीक्षा पांच से नौ जनवरी तक होगी. प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक अौर द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 9:46 AM
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) मुख्य परीक्षा पांच से नौ जनवरी तक होगी. प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक अौर द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
जिन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है, वे चार जनवरी से पूर्व आयोग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. अगर किन्हीं के एडमिट कार्ड में त्रुटि आती है, तो वे भी चार जनवरी से पूर्व इसमें सुधार करा सकते हैं. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, इलेक्ट्राॅनिक्स गैजेट्स रखने की अनुमति नहीं होगी. राज्य में एपीपी के कुल 143 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इनमें 73 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा 16 पद एससी, 42 पद एसटी, सात पद बीसी वन व पांच पद बीसी टू के हैं.

Next Article

Exit mobile version