रांची : एफजीडी परियोजना पर एचइसी के साथ काम करेगी चीनी कंपनी
रांची : फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी) परियोजना के लिए संयुक्त सहयोग से काम करने को लेकर चीन की कंपनी ट्यूना एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड की एक उच्चस्तरीय टीम ने शनिवार को एचइसी का दौरा किया. इस दौरान कंपनी के सदस्यों ने एचइसी के निदेशकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों कंपनियों ने […]
रांची : फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी) परियोजना के लिए संयुक्त सहयोग से काम करने को लेकर चीन की कंपनी ट्यूना एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड की एक उच्चस्तरीय टीम ने शनिवार को एचइसी का दौरा किया. इस दौरान कंपनी के सदस्यों ने एचइसी के निदेशकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों कंपनियों ने अपने-अपने व्यावसायिक क्षेत्र एवं क्षमता के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया.
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने पर्यावरण देखभाल के मद्देनजर थर्मल पावर प्लांट के लिए मौजूद उत्सर्जन मानकों को संशोधित किया है, जिससे एसओटू, एनओएक्स और पार्टिकुलेट मैटर के उत्सर्जन को सीमित किया जा सके. फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन एवं इलेक्ट्रो-स्टैटिक प्रीस्पिलिटेटर (इएसपी) सिस्टम को विभिन्न थर्मल पावर प्लांट में कार्यान्वित किया जाना है. बैठक में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने को लेकर तालमेल एवं सहयोग बनाने के लिए संभावित तौर तरीके पर विचार-विमर्श किया गया. दोनों कंपनियों के बीच वार्ता सकारात्मक रही है. मालूम हो कि एचइसी नये क्षेत्र में कार्य करने को लेकर पहले से ही एफजीडी परियोजना संबंधित कार्यादेश को प्राप्त करने के लिए तैयारी कर चुका है.
साथ ही वर्तमान में आयात किये जा रहे विनिर्माण उपकरणों द्वारा अपने योगदान को और विस्तारित करना चाहत है. बैठक में मेसर्स ट्यूना की ओर से सीइओ पैट्रिक झाओ, विपणन निदेशक ताइयु मा, उपाध्यक्ष थॉमस के, तकनीकी निदेशक सहित अन्य अधिकारी तथा एचइसी की ओर से कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना, वित्त निदेशक अरुधति पांडा, विपणन एवं उत्पादन निदेशक राणा एस चक्रवर्ती के अलावा विपणन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
तदर्थ राशि का भुगतान करे प्रबंधन : राणा
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को यूनियन कार्यालय में हुई. इस मौके पर यूनियन के महामंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय सचिव राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन कामगारों को तदर्थ राशि का भुगतान अविलंब करे. तीन वर्षों से एचइसी कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण लंबित है. महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में कामगारों को जीवनयापन करने में मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कामगारों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है.
इस संबंध में कंपनी के कार्मिक निदेशक, वित्त निदेशक एवं विपणन सह उत्पादन निदेशक से मिल कर आग्रह किया गया है. उन्होंने कह कि शुरू से ही एचइसी में परंपरा रही है कि त्योहार में वित्तीय कठिनाई के बावजूद वेतन भुगतान हुआ है. 25 दिसंबर को ईसाइयों का बड़ा पर्व है. इसलिए 23 एवं 24 दिसंबर तक वेतन का भुगतान किया जाये. बैठक में लीलाधर सिंह, गिरीश चौहान, भोला साव, कमलेश सिंह, एसके मांझी, नदीम असलीम, हकीम, नौशाद, दिलीप सिंह, विनय महली, विरेंद्र सिंह, संजय बड़ाइक, रमेश महली सहित कई लोग उपस्थित थे.