Advertisement
रांची : चुनावी किस्सा सुनाते गुजर रहा है समय
उत्तम महतो रांची : रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में सात व 12 दिसंबर को चुनाव संपन्न हुए. चुनाव संपन्न होने के बाद इन सभी विधानसभा के इवीएम को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गयी है. स्ट्रांग रूम में इवीएम के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो. इसकेे […]
उत्तम महतो
रांची : रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में सात व 12 दिसंबर को चुनाव संपन्न हुए. चुनाव संपन्न होने के बाद इन सभी विधानसभा के इवीएम को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गयी है. स्ट्रांग रूम में इवीएम के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो. इसकेे लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के अभिकर्ता चुनाव संपन्न होने के बाद से पंडरा कृषि बाजार में डेरा डाले हुए हैं.
इन अभिकर्ताओं को रात गुजारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक हॉल आवंटित किया गया है. जिसमें रात को ये गद्दा बिछा कर सोते हैं. सुबह से लेकर रात तक उनकी दिनचर्या केवल केवल स्ट्रांग रूम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने का ध्यान रखना है. उनके कक्ष में एक स्क्रीन लगाया गया है. जिस सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. 24 घंटे विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता वहीं बैठ कर स्ट्रांग रूम की हलचल पर पैनी निगाह रखते हैं.
सभी दलों के कार्यकर्ता दिन भर बैठ सुनाते हैं चुनावी किस्से : चुनाव परिणाम भले ही 23 दिसंबर को आनेवाला है. लेकिन यहां रहनेवाले प्रतिनिधियों का रात दिन चुनावी किस्सागोई में ही गुजरता है. प्रतिदिन यहां हार जीत के नये नये समीकरण बनते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement