profilePicture

जल्द कटेगा टिकट, कम लगेगा बैंक चार्ज

नयी दिल्ली. आइआरसीटीसी की नयी पेशकश से टिकट ऑनलाइन टिकट कटाना आसान और सस्ता हो जायेगा. इसके तहत जब तक टिकट बुक नहीं हो जायेगा, आपके खाते से पैसे नहीं कटेंगे. टिकट कटाते समय अब आपको बैंक एकाउंट का डिटेल भी नहीं भरना होगा. दरअसल, आइआरसीटीसी यात्रियों को रूलिंग डिपॉजिट स्कीम (आरडीएस) की सुविधा देगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. आइआरसीटीसी की नयी पेशकश से टिकट ऑनलाइन टिकट कटाना आसान और सस्ता हो जायेगा. इसके तहत जब तक टिकट बुक नहीं हो जायेगा, आपके खाते से पैसे नहीं कटेंगे. टिकट कटाते समय अब आपको बैंक एकाउंट का डिटेल भी नहीं भरना होगा. दरअसल, आइआरसीटीसी यात्रियों को रूलिंग डिपॉजिट स्कीम (आरडीएस) की सुविधा देगा. इसके तहत यात्री वेबसाइट पर रिक्वेस्ट भेजेंगे, तो आरआरसीटीसी उनसे व्यक्तिगत और बैंक खाते की जानकारी मांगेगा. जानकारी देते ही कस्टमर को आरडीएस सुविधा और गोपनीय पासवर्ड मिल जायेगा. आरडीएस ऑप्शन खोल कर यात्री सीधे टिकट बुक कर सकेंगे. लंबे समय से आरक्षण के दौरान गड़बड़ी की शिकायत पर आइआरसीटीसी ने यह पहल की है. 2,000 रुपये तक के टिकट पर यात्रियों को 0.75 फीसदी और इससे अधिक मूल्य के टिकट पर एक फीसदी चार्ज लगेंगे. अभी 1,000 रुपये तक के टिकट पर 10 रुपये लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version