केंद्र सरकार की सलाहइबोला विषाणु रोग के लिए कोई टीका या उपचारात्मक थेरेपी नहीं एजेंसियां, नयी दिल्लीगीनिया, लाइबेरिया, सियारा लियोन और नाइजीरिया में इबोला वायरस के प्रकोप की खबरों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्थिति पर काबू पाये जाने तक इन देशों की यात्रा तब तक नहीं करने का सुझाव दिया है. पश्चिम अफ्रीकी के कुछ देशों में इबोला वायरस के प्रकोप और भारत सरकार द्वारा नागरिकों को इससे सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में दिये गये बयान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘इबोला विषाणु रोग के लिए कोई टीका या उपचारात्मक थेरेपी नहीं है. फिर भी यदि हमारे देश में ऐसे मामलों की सूचना मिलती है, तो इन मामलों की शीघ्र पहचान करके और रोगी को पृथक रख कर, संपर्क संबंधी गतिविधि पर नजर रखने जैसी कड़ी प्रक्रिया अपना कर विषाणु के फैलने पर अंकुश लगाया जा सकता है.स्थिति पर सरकार की नजरमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है. इबोला वाइरस के मामलों का भारत में खतरा कम है, फिर भी इस विषाणु के भारत में बाहर से आने पर रोक लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंत्री ने कहा कि अफ्रीकी क्षेत्र से बाहर के देशों में इस विषाणु के फैलने का खतरा कम है. फिर भी सावधानी बरतते हुए हम एयरलाइनांे (खासतौर पर इबोला विषाणु प्रभावित देशों के) भारत आने वाले यात्रियों का ब्यौरा प्राप्त करेंगे और स्वास्थ्य की दृष्टि से हम उस पर नजर रखेंगे. इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदायों तथा प्रभावित देशों से भारत आनेवाले यात्रियों में जागरूकता पैदा की जायेगी. हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर यात्रियों की जांच के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किये जायेंगे. लोगों से रोग के लक्ष्ण आने पर स्वयं रिपोर्ट करने की भी सलाह दी जा रही है.इन देशों में हैं भारतीय त्र अफ्रीकी महाद्वीप में लगभग 7000 भारतीय सैनिक हैं, लेकिन ये प्रभावित देशों में नहीं हैत्र जीनिवा, सियारा लियोन, लाइबेरिया में लगभग 4700 भारतीय है, जहां इबोला की सूचना हैत्रलाइबेरिया में भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के करीब 300 कर्मिक हैंत्र नाइजीरिया में करीब 40 हजार भारतीय नागरिक हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिकगीनिया लाइबेरिया, सियारा लियोन और नाइजीरिया में इबोला वायरस रोग से 887 लोगों की हो चुकी है मौतइबोला वायरस रोग एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है. इससे पीडि़त 90 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है
BREAKING NEWS
इबोला प्रभावित देशों में जाने से बचे लोग
केंद्र सरकार की सलाहइबोला विषाणु रोग के लिए कोई टीका या उपचारात्मक थेरेपी नहीं एजेंसियां, नयी दिल्लीगीनिया, लाइबेरिया, सियारा लियोन और नाइजीरिया में इबोला वायरस के प्रकोप की खबरों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्थिति पर काबू पाये जाने तक इन देशों की यात्रा तब तक नहीं करने का सुझाव दिया है. पश्चिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement