Advertisement
रांची : नशा मुक्ति को लेकर वकील बंधुओं ने निकाला पैदल मार्च
रांची : विद्यार्थियों को नशा से होनेवाले नुकसान से अवगत कराने के लिए हरमू निवासी हाइकोर्ट के अधिवक्ता बंधु राजीव रंजन मिश्रा तथा उनके भाई रवि प्रकाश ने रविवार को सहजानंद चौक से पतरातू तक पैदल मार्च किया़ रविवार की सुबह 7:30 बजे अधिवक्ता बंधुअों ने मार्च शुरू किया और छह घंटे में पतरातू पहुंचे़ […]
रांची : विद्यार्थियों को नशा से होनेवाले नुकसान से अवगत कराने के लिए हरमू निवासी हाइकोर्ट के अधिवक्ता बंधु राजीव रंजन मिश्रा तथा उनके भाई रवि प्रकाश ने रविवार को सहजानंद चौक से पतरातू तक पैदल मार्च किया़
रविवार की सुबह 7:30 बजे अधिवक्ता बंधुअों ने मार्च शुरू किया और छह घंटे में पतरातू पहुंचे़ राजीव ने बताया कि हरमू बाइपास के डिबडीह पुल के थोड़ा आगे एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राआें को नशा करते हुए देख कर उनका मन व्यथित हो गया था.
ऐसे में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए 40 किलोमीटर पैदल मार्च किया ताकि नाबालिग विद्यार्थियों को नशा से बचा कर असमय काल के गाल में जाने से बचाया जा सके़ दोनों ने कहा कि युवा राष्ट्र के भविष्य हैं, लेकिन नशा करनेवाले युवा किसी भी देश का भविष्य नहीं हो सकते़ राजस्व प्राप्ति के लिए यदि सरकार शराब बेच रही है, तो विद्यार्थियों को इससे दूर रखने के लिए उपाय करे़ं उन्होंने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव से कई नाबालिगों की जान जा रही है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक डंक एंड ड्राइव की रिपोर्ट सहानुभूति के कारण नहीं देते, ताकि परिवार वालों की भी इज्जत बची रहे और बीमा का पैसा मिलने में समस्या नहीं हो़ ऐसे में नाबालिग छात्र व छात्राएं इसका गलत अर्थ निकाल कर नशा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement