रांची : 4.7 करोड़ की धोखाधड़ी केस में तीन जिलों में हुई छापेमारी

रांची : चार करोड़ सात लाख 53 हजार रुपये धोखाधड़ी करनेवाले आरोपी गणेश ठाकुर और शिवम ठाकुर की तलाश में रविवार को पुलिस की टीम ने सुपौल, मधेपुर और सहरसा में छापेमारी की, लेकिन दोनों का पता नहीं चला. पुलिस को आरोपियों के दूसरे ठिकाने के बारे में भी जानकारी भी मिली थी, लेकिन वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 7:31 AM
रांची : चार करोड़ सात लाख 53 हजार रुपये धोखाधड़ी करनेवाले आरोपी गणेश ठाकुर और शिवम ठाकुर की तलाश में रविवार को पुलिस की टीम ने सुपौल, मधेपुर और सहरसा में छापेमारी की, लेकिन दोनों का पता नहीं चला. पुलिस को आरोपियों के दूसरे ठिकाने के बारे में भी जानकारी भी मिली थी, लेकिन वहां भी नहीं मिले.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी सुपौल, सहरसा और मधेपुरा इलाके से ही जुड़े हैं. इसलिए तीनों इलाके में छापेमारी जारी है. गौरतलब है कि पूर्व में गणेश ठाकुर का सुपौल स्थित पता और शिवम का समस्तीपुर स्थित पता फर्जी पाया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पकडो जाने पर ही स्पष्ट हो पायेगा कि इस घटना में उनके अलावा कौन लोग शामिल हैं.
दोनों ने किसी के एकाउंट में रुपये तो नहीं डाले या किसी दूसरे को रुपये देकर भागे तो नहीं फिर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि रुपये की धोखाधड़ी को लेकर एसआइएस की असिस्टेंट मैनेजर कंचन ओझा ने सदर थाना में 18 दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. केस दर्ज होने के बाद शुक्रवार को पुलिस की एक टीम ने दोनों स्थान पर पहुंच कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू की थी. छापेमारी में बिहार पुलिस भी सहयोग कर रही है.