रांची : अपहृत छात्र राजस्थान से बरामद, पकड़े गये दंपती

रांची : हरमू विद्यानगर के करमचौक के समीप रहनेवाले लाल बाबू साव के अपहृत पुत्र चंदन कुमार को सुखदेवनगर पुलिस ने जयपुर (राजस्थान) के समीप एक गांव से बरामद कर लिया है़ एक पुलिस अधिकारी के अनुसार संभवत: सोमवार को राजस्थान से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी दंपती व छात्र को लेकर सुखदेवनगर पुलिस रांची पहुंचेगी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 7:31 AM
रांची : हरमू विद्यानगर के करमचौक के समीप रहनेवाले लाल बाबू साव के अपहृत पुत्र चंदन कुमार को सुखदेवनगर पुलिस ने जयपुर (राजस्थान) के समीप एक गांव से बरामद कर लिया है़
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार संभवत: सोमवार को राजस्थान से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी दंपती व छात्र को लेकर सुखदेवनगर पुलिस रांची पहुंचेगी़ गौरतलब है कि डीएवी स्वर्ण रेखा में चौथी में पढ़नेवाले चंदन कुमार का अपहरण उसी के घर में किराये पर रहनेवाले विवेक व संगीता ने सात दिसंबर को कर लिया था़ मंगलवार को इस संबंध में चंदन कुमार के पिता लाल बाबू साव ने सुखदेवनगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ बुधवार को पुलिस को दंपती का लोकेशन दिल्ली मिला था़ वहां से उनलोगों ने लाल बाबू साव से फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगी थी़ फोन आने के बाद पुलिस उसके लोकेशन लेकर सक्रिय हुई थी़
हवाई जहाज से टीम गयी थी दिल्ली: दिल्ली का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गयी थी़ टीम को हवाई जहाज से दिल्ली भेजा गया था़ लेकिन दिल्ली से अपहृता राजस्थान निकल गये थे़
इसकी जानकारी रांची पुलिस को मिली तो राजस्थान पुलिस से संपर्क किया और आराेपियों पर नजर रखने अथवा पकड़ने को कहा़ अपहृता जयपुर के समीप एक गांव में ठहरे हुए थे, जिससे राजस्थान पुलिस को उन पर नजर रखने में दिक्कत नहीं हुई. इसी बीच रांची पुलिस भी वहां पहुंच गयी और अपहृता दंपती विवेक व संगीता को गिरफ्तार कर छात्र चंदन कुमार को बरामद कर लिया़

Next Article

Exit mobile version